
यात्रीगण कृपया ध्यान दे! रेलवे ने रद्द की हावड़ा-मुम्बई रूट की इतनी ट्रेनें, घर से निकलने से पहले यहां देख लें पूरी सूची
भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायपुर। SECR Trains Canceled list: मध्य रेलवे ने एक बार फिर 68 ट्रेनों को कैंसिल करने का आदेश जारी कर दिया बडा झटका दिया है। एसईसीआर ने 62 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेल यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। रोजाना ट्रेनों के रद्द होनो का सिलसिला जारी है। इसमें हावड़ा मुंबई रूट की आजादहिंद, दुरंतो समेत कई ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने अगस्त महीने में दूसरी बार बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया है।
SECR Trains Canceled
आज ये ट्रेनें रहेगी रद्द –
18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
12810 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मेल
12809 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-हावड़ा मेल
12834 हावड़ा-अहमदाबाद में एक्सप्रेस
12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस
08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मम्मू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
