भोजपुर. भले बिहार सरकार और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बिहार में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने की बात करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि बिहार के अस्पतालों में लोगों को डिलिवरी तक की सुविधा ठीक से नहीं मिल पा रही है. आलम यह है कि प्रसूता को भीषण ठंड के बीच खुले में बच्चे को जन्म देन पड़ रहा है. दरअसल आरा सदर से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां डाक्टरों की लापरवाही से एक प्रसूता ने सदर अस्पताल परिसर में खुले में ही बच्चे को जन्म दे दिया और वो भी भीषण ठंड के बीच. गुरुवार शाम आरा सदर अस्पताल के प्रसव विभाग के बाहर वेटिंग एरिया में घटी इस घटना को मौके पर मौजूद मीडिया के लोगों ने जब कैमरे में कैद करना शुरू किया तो आननफानन में नवजात और प्रसूता को प्रसूति विभाग में शिफ्ट कर दिया गया.
लापरवाही की इस तस्वीर के सामने आने के बाद जब ऑन ड्यूटी लेडी डॉक्टर से सवाल किए गए तो उसने कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए उल्टा प्रसूता के पति पर ही लापरवाही का आरोप मढ़ दिया. दरअसल जगदीशपुर के असुधन गांव के चिमनी भट्ठे पर मजदूरी करनेवाले नालंदा के नगरनौसा थाना के मखदूमपुर गांव निवासी अनुज मांझी ने अपनी पत्नी कलावती देवी को प्रसव पीड़ा के बाद जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया था.अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे प्रसव के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
भीषण ठंड के बीच प्रसूता ने खुले में दिया बच्चे को जन्म
प्रसूता के पति के मुताबिक सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद लेडी डॉक्टर ने पहले उसका ऑपेरशन करने और फिर प्रसूता के शरीर मे खून की कमी की बात कह उसके पति को खून का इंतजाम करने को कह उन्हें डांट कर भगा दिया. इन सबके बीच प्रसव पीड़ा से कराह रही प्रसूता कलावती को प्रसव विभाग में ड्यूटी कर रही लेडी डॉक्टर और किसी भी कर्मचारी ने ना तो भर्ती किया और ना ही उसकी कोई सुध ली. पति अनुज मांझी ने बताया कि वो अपनी पत्नी को छोड़ खून का इंतजाम करने के लिए सदर अस्पताल के वार्डों के चक्कर लगाता रहा तभी भयानक दर्द से परेशान उसकी पत्नी कलावती ने प्रसव विभाग के बाहर स्लैब पर दर्द से कराहते हुए प्रसव विभाग के नर्स के सामने ही भयानक ठंड के बीच बच्चे को जन्म दे दिया.
हालांकि पति अनुज मांझी तीसरे संतान के रुप मे बेटे के जन्म के बाद जच्चा और बच्चा के स्वस्थ होने से खुश है. सदर अस्पताल के लेडी डॉक्टर की इस लापरवाही से अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन भी नाराज दिखें.वहीं इस बात की सूचना मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच की बात कही है.