भिलाई (न्यूज़ टी 20 )। नगर निगम भिलाई की पूर्व महापौर और अंत्यावसायी वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी के पिता मंगल प्रसाद लोधी को शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे सेक्टर 9 अस्पताल से ग्रीन कॉरिडोर ( Green Corridor )के माध्यम से एम्स अस्पताल पहुंचाया गया। इस काम में स्थानीय विधायक देवेंद्र यादव/ Devendra यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
गौरतलब है कि नीता लोधी के पिता पिछले कुछ समय से सेक्टर 9 अस्पताल में कार्डियक सम्बन्धी उपचार हेतु भर्ती थे । लेकिन स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार न होते देख दोपहर में ही डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल एम्स रायपुर रिफर करने की बात कही , परिजनों ने विधायक देवेंद्र यादव से बातचीत की , जिन्होंने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत कर ग्रीन कॉरिडोर / Green Corridor बनाने आवश्यक निर्देश दिए तथा दोपहर को लगभग 3 बजे उन्हें सेक्टर 9 अस्पताल से एम्स रायपुर शिफ्ट कर दिया गया जहां उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।
सुश्री नीता लोधी ने उनके पिता को सेक्टर 9 से AIIMS पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर/ Green Corridor बनाने हेतु किये गए प्रयासों के लिए विधायक देवेंद्र यादव सहित जिन लोगों ने भी प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग दिया उनके प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।