Govt Jobs : इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और आईटीआई पास युवाओं के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में अपरेंटिसशिप करने का मौका है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने टेक्नीशियन और ट्रेड अपरेंटिसशिप की 1720 वैकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इंडियन ऑयल में अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू होगी और लास्ट डेट 20 नवंबर है. इंडियन ऑयल में अपरेंटिसशिप के लिए फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर भरना है. अपरेंटिसशिप के लिए सेलेक्शन लिखित परीक्षा के जरिए होगा.

इंडियन ऑयल में निकली अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 24 साल है. एससी व एसटी को 5 साल और ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो संबंधित ब्रांच/ट्रेड में डिप्लोमा/आईटीआई किया होना जरूरी है.

इंडियन ऑयल अपरेंटिसशिप वैकेंसी

ट्रेड अपरेंटिसशिप-अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिल प्लांट)/केमिकल ट्रेड -421
टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप डिसिप्लिन-केमिकल- 345
टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप डिसिप्लिन-इलेक्ट्रिकल- 244
टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप (फिटर) डिसिप्लिन-मैकैनिकल- 189
टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप डिसिप्लिन-मैकैनिकल-169
टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप (बॉयलर) डिसिप्लिन-मैकैनिकल-59
टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप डिसिप्लिन- इंस्ट्रूमेंशन-93
ट्रेड अपरेंटिसशिप सेक्रेटेरियल असिस्टेंट-79
ट्रेड अपरेंटिस अकाउंटेंट-39
ट्रेड अपरेंटिस डाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर)-49
ट्रेड अपरेंटिस डाटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल सर्टिफिकेट होल्डर)-33

यहां क्लिक करके देखें नोटिफिकेशन

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *