Gold Price Target: सोने के भाव में पिछले कुछ सालों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. आलम यह है कि कभी 15000-20000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिकने वाला गोल्ड , अब 74000 रुपये के स्तर से आगे पहुंच गया है. ऐसे में करोड़ों लोग इस बात को लेकर उलझन में है कि क्या इस भाव पर सोना खरीदना सही होगा. अगर आपको भी गोल्ड महंगा लग रहा है तो एक खास रणनीति अपनाकर आप सोने में निवेश करके फायदे में रहेंगे. ब्रोकरेज फर्म ने बताया है कि सोने की कीमत कितनी बढ़ सकती है और आपको किस कीमत पर सोना खरीदना चाहिए. देश की दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने सोने में गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रैटेजी अपनाने को कहा है. ब्रोकरेज फर्म ने यह भी बताया है कि इस रणनीति से आप हर 10 ग्राम सोने पर 12,000 रुपये का फायदा कमा सकते हैं.
सोने पर पॉजिटिव आउटलुक
मोतीलाल ओसवाल का सोने में निवेश पर पॉजिटिव आउटलुक है. ब्रोकरेज फर्म ने उम्मीद जताई है कि सोने का भाव 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. इसलिए ब्रोकरेज फर्म ने सोने में ‘गिरावट पर खरीदारी’ की राय दी है. मोतीलाल ओसवाल ने 69,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब सोना खरीदने की सलाह दी गई है. इस तरह हर 10 ग्राम सोने पर आपको 12,000 रुपये का प्रॉफिट हो सकता है.
वहीं COMEX के लिए ब्रोकरेज फर्म का लक्ष्य 2650 डॉलर प्रति औंस है, जबकि 2250 डॉलर प्रति औंस पर इसे खरीदने की सलाह दी गई है. सोने में आगे भी तेजी आने की बड़ी वजह मजबूत घरेलू डिमांड और भू-राजनीतिक तनाव पर आधारित है जिसके चलते सोने का भाव बढ़ सकता है.
म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले जरूर जानें ये बातें
फिलहाल भारत में सोने की कीमत लगभग स्थिर है. ibja की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 72,115 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 66,057 रुपये प्रति 10 ग्राम है.