भिलाई [न्यूज़ टी 20] नई दिल्ली। पिछले हफ्ते तक सोना जहां लगातार तेजी से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया तो वहीं इस हफ्ते सोने की कीमत में बड़ी गिरावट बनी हुई है। सोमवार से ही सोना लगातार नीचे फिसल रहा है।

जहां सोना 55 हजार के पास पहुंच गया था तो वहीं बुधवार को सोने की कीमत फिर से लुढककर 52552 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 68282 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है।

सोने की कीमत में गिरावट ग्‍लोबल मार्केट में नरमी की वजह से बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देकने को मिली है। सोना एक बार फिर 53 हजार से नीचे उतर गया है। सोने की कीमत बुधवार को 52552 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर बुधवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की वायदा कीमत 0.69 फीसदी गिरकर 52383 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत टूटकर 68203 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए।

24 कैरेट से 18 कैरेट तक के सोने का दाम इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 52552 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

वहीं 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 52342 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 48138 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 39414 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

जबकि 14 कैरेट वाले सोने की कीमत 30743 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। क्यों सस्ता हुआ सोना पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने ग्‍लोबल इकॉनमी की विकास दर सुस्‍त रहने का अनुमान जताया है,

जिसके बाद से सोने की कीमत पर असर पड़ रहा है। IMF ने चालू वित्‍तीय वर्ष में ग्‍लोबल इकॉनमी 3.6 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है, जो पहले 3.8 फीसदी था। जिसके बाद ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 5 फीसदी की गिरावट आई और सोने की मांग पर भी दबाव बढ़ गया।

वहीं IMF ने महंगाई बढ़ने को लेकर भी अनुमान लगाया है जिसके बाद से सोने की मांग सुस्त हो गई और सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रहा है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *