नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार (13 अक्टूबर) को सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. सोने की कीमत 59,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही. चांदी भी 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है. बता दें कि दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार (12 अक्टूबर) को सोना 350 रुपये चढ़कर 59,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर के भाव पर बंद हुआ था और चांदी की कीमत भी 200 रुपये की तेजी के साथ 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
विदेशी बाजारों में सोने में तेजी
वैश्विक बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,882 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. जबकि चांदी 22.17 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही.
सोने में 58,700 तक पॉजिटिव ट्रेंड जारी रह सकता है
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, “इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के कारण इस सप्ताह सोने की कीमत 1500 रुपये से अधिक बढ़कर 58,300 के करीब पहुंच गई. साथ ही डॉलर की कमजोरी से कुछ सपोर्ट के साथ सोने में 1820 डॉलर से 1885 डॉलर की तेज रैली देखी गई. इस सप्ताह सीपीआई डेटा में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इस सप्ताह सोने की कीमत 56,700 से 58,300 तक पहुंचने का एक प्रमुख कारक जियो-पॉलिटिकल टेंशन रहा है. जब तक कॉमेक्स गोल्ड 1875 डॉलर से ऊपर रहेगा, सोने में 58,700 तक पॉजिटिव ट्रेंड जारी रह सकता है.”
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.