Gold-Silver Price Today : देश में शादी का सीजन शुरू हो चुका है और डिमांड बढ़ने के कारण गोल्ड की कीमतों में तेजी आने लगी है। आज सोने के भाव में बदलाव आया है। चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 64,350 रुपये पर कारोबार कर रहा है। दक्षिण भारत के इस शहर में सोने का भाव 64,000 रुपये को पार कर गया है। वहीं, दिल्ली एनसीआर में गोल्ड का रेट 63,910 रुपये के प्राइस पर है। यहां भी गोल्ड का रेट 64,000 रुपये के पार पहुंचने को तैयारी है। चांदी का रेट 80,500 रुपये पर है। अगर आप भी शादी के लिए गोल्ड या डायमंड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले रेट जान लें।

4 दिसंबर 2023 को गोल्ड का भाव

दिल्ली में गोल्ड रेट

दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। 24 कैरेट के लिए ग्राहकों को 63,910 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे।

अहमदाबाद में गोल्ड का रेट

देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुजरात के अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 58,500 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 63,810 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

चेन्नई में गोल्ड का रेट

चेन्नई में 22 कैरेट सोना 59,150 रुपये प्रति 10 ग्राम था। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 64,530 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

देश के बड़े शहरों में 4 दिसंबर 2023 को ये रहा गोल्ड रेट

शहर 22 कैरेट गोल्ड का रेट 24 कैरेट गोल्ड का रेट

  • मुंबई 58,450 63,760
  • गुरुग्राम 57,600 63,910
  • कोलकाता 57,450 63,760
  • लखनऊ 57,500 63,910
  • बंगलुरु 57,450 63,760
  • जयपुर 57,500 63,910
  • पटना 57,400 63,810
  • भुवनेश्वर 57,450 63,760
  • हैदराबाद 57,450 63,760

सोने के भाव ऐसे होते हैं तय

सोने की कीमत काफी हद तक बाजार में सोने की डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है। सोने की मांग बढ़ेगी तो रेट भी बढ़ेगा। गोल्ड की सप्लाई बढ़ेगी तो दाम कम होगा। सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से भी प्रभावित होती है। उदाहरण के लिए यदि इंटरनेशनल इकॉनोमी खराब प्रदर्शन कर रही है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प गोल्ड में निवेश करेंगे। इससे सोने की कीमत बढ़ जाएगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *