रायपुर (newst20) । छत्तीसगढ़ में मसालों की खेती से देश में बन रही पहचान….

हमर छत्तीसगढ़ ‘धान का कटोरा’ कहलाता है लेकिन अब प्रदेश में मसालों का उत्पादन 4 लाख टन पहुँच गया है। इसके साथ ही मसालों की खेती का रकबा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। हमर छत्तीसगढ़ में मसालों की खेती के लिए अनुकूल जलवायु और मिट्टी होने के कारण अब किसानों का उत्पादन भी बढ़ता जा रहा है। हमर छत्तीसगढ़ के किसानों को मसालों के उत्पादन के साथ – साथ बेहतर आमदनी भी हो रही है। छत्तीसगढ़ में मसालों की मांग और आपूर्ति में संतुलन की स्थिति आ रही है। छत्तीसगढ़ से धनिया के बीज से भी अन्य राज्यों का आपूर्ति की जा रही है। यही संतुलन और जलवायु की अनुकूलता से मसालों की खेती लगातार बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ में अदरक, हल्दी, इमली, अजवाईन, लहसुन, मेथी की खेती की जा रही है। इन मसालों की खेती राज्य के सभी क्षेत्रों में की जा रही है, जबकि बलरामपुर, बिलासपुर, मुंगेली और गौरेला – पेंड्रा – मरवाही में अजवाईन और कोंडागांव में काली मिर्च की खेती भी की जा रही है। गौरतलब है कि हमर छत्तीसगढ़ में 66,081 हेक्टेयर में मसालों की खेती हो रही है। जबकि लगभग 4 लाख 50 हजार 849 मीट्रिक टन मसालों का उत्पादन हुआ है। मसालों की खेती के लिए किसानों को राष्ट्रीय बागवानी निशन, राष्ट्रीय कृषि योजना तथा अन्य योजना के माध्यम से सहायता दी जाती है। कृषि वैज्ञानिक एस. एच.टूटेजा के अनुसार कृषि विवि. में मसालों के बीजों पर भी रिसर्च किया जा रहा है।

राजधानी में विशेष योगाभ्यास शिविर का आयोजन.. आईओए

हमर छत्तीसगढ़ में योग के प्रति जागरुकता लाने और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नेताजी सुभाष स्टेडियम में एक दिनी सामूहिक विशेष योगाभ्यास का आयोजन योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं आयोग के सचिव एम एल पाण्डेय के विशेष आतिथ्य में किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, योग साधक, प्रशिक्षक एवं नागरिकों की उपस्थिति रही।

सेल्स टैक्स कालोनी में सड़क के डामरीकरण करने जुनेजा ने दिया 15 लाख….

उत्तर विधानसभा क्षेत्र रायपुर में सड़क डामरीकरण का काम सभी वार्डों में चल रहा है। क्षेत्रवासियों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक कुलदीप जुनेजा ने विधायक निधि से सड़क डामरीकरण के लिए 15 लाख रूपए की सौगात दी है। इसके अलावा विधायक एवं गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा द्वारा विधायक निधि से भवन निर्माण, सड़‌क निर्माण, चौराहों पर सिग्नल, धूप बरसात से राहत देने रोड व नाली निर्माण, उद्यान सौंदर्यीकरण कार्य, स्ट्रीट लाइट की बेहतर व्यवस्था का कार्य क्षेत्र विकास के लिए लगातार किया जा रहा है। उससे क्षेत्रवासियों में संतोष हर्ष की लहर है।

विधानसभा का प्रवेश पास वेब पोर्टल के पत्रकारों को भी मिलेगा – अध्यक्ष महंत

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा है कि अब वेब पोर्टल के पत्रकारों को भी प्रवेश पत्र मिलेगा। उक्ताशय के संबंध में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष नीतिन चौबे ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें कहा गया था कि वेब पोर्टल के पत्रकारों को प्रवेश पास नहीं मिलने से वे विधानसभा की ख़बरों का कवरेज करने से वंचित हो जाते हैं। गौरतलब है कि डिजिटल मीडिया पत्रकार को पत्रकार दीर्घा में बैठने के लिए प्रवेश पास नहीं दिया जाता था और इसलिए संघ की मांग पर विचार कर वेब पोर्टल के पत्रकारों को प्रवेश पास दिए जाने का आश्वासन डॉ. महंत ने दिया है।

रेलवे कुली ने पॉवर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड मैडल…

हमर छत्तीसगढ़ की ऊर्जा नगरी कोरबा के रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाले दीपक पटेल ने छत्तीसगढ़ राज्य पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मैडल जीतकर कोरबा का गौरव बढ़ाया है। दीपक पटेल ने अंडर 55 किलोग्राम कैटेगरी के स्क्वार्ट के 165 किलो बेंच प्रेस में 85 किलो और डेड लिफ्ट में 110 किलो वज़न उठाया। कुल 360 किलो वजन उठाकर दीपक पटेल ने सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ दिया और कैटेगरी के गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। इससे पहले भी दीपक पटेल ने कोलकाता व असम में प्रो. नेशनल स्पर्धा में भी गोल्ड मैडल जीते हैं। दीपक पटेल ने अपनी सफलता का श्रेय कोच रिकाडों गुनियन को दिया है। दीपक पटेल की सफलता पर वार्ड पार्षद सुफल दास एवं रेलवे स्टेशन के साथियों ने अभिनंदन किया। ऊर्जा नगरी कोरबा में भी दीपक पटेल स्वर्ण विजेता बनने पर चर्चा है तथा पावर लिफ्टिंग के क्षेत्र में खुशी की लहर है।

छात्रा – वैज्ञानिकों ने बनाया, हाई टेक जूता, जिससे मोबाइल चार्ज होगा..

हमर छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिले के पिथौरा स्थित संस्कार शिक्षण संस्थान की तीन छात्राओं में एक ऐसे हाई-टेक जूता का आविष्कार किया है, जिससे मोबाईल चार्ज किया जा सकेगा और महिला सुरक्षा के साथ सैनिकों के लिए भी कारगर साबित होगा। छत्तीसगढ़ के लिए गौरव बनी तीन छात्रा-वैज्ञानिकों में अलीना भोई, मेघा सिन्हा व प्रीति चौहान ने विज्ञान दिवस पर हाई-टेक जूता बनाया है, जिसकी विशेषता यह है कि इससे मोबाइल चार्ज कर सकते हैं और महिला सुरक्षा के लिए किसी अनहोनी घटना में दो सिस्टम से काम करेगा। 1 सामने वाले को करंट झटका देकर उनसे दूरी बना सकते हैं, 2 इसमें लगे जी.पी.आर.एस. सिस्टम से नजदीकी पुलिस थाना व परिवार को भी अलर्ट किया जा सकेगा। इस हाई-टेक जूते से 3.5 पावर का एलईडी बल्ब भी जलेगा। इन छात्रा-बाल वैज्ञानिकों ने इसे 6 महीने की मेहनत से अपने मार्गदर्शक शिक्षक युवा वैज्ञानिक गौरव चंद्राकर व जी एम साहू के निर्देशन में लांच किया है। इस जूते में बाहर एक यूएसबी पोर्ट लगा है, जिससे मोबाइल व विद्युत् उपकरणों को चार्ज किया जा सकता है। यह सेना के जवानों के लिए बहुउपयोगी होगा।

❤️?देश के मशहूर शायर ख़ुर्शीद अफसर बिस्वानी फरमाते हैं,,,/”सारा पानी छू के होटों से गुलाबी कर गया,,,वो नदी की सारी मछलियों को भी शराबी कर गया”,,,,,/❤️?

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *