रायगढ़। ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते विभिन्न प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध तरीके से मादक पदार्थ गांजा की सप्लाई हो रही है ।ऐसे में डोंगरीपाली पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे बोलेरो वाहन में दो महिला समेत तीन व्यक्तियों को बिरनीपाली बेरियर में पकड़े गए है। पांच तस्करों से व्यक्तियों तस्करो से पुलिस को 40 किलो गांजा मिला है जिन पर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया है।

मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि बुलेरो प्लस वाहन में कुछ लोग गांजा तस्करी कर रहे हैं ।ऐसे में संबंधित पुलिस थाना के प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए घेराबंदी बढ़ा दिए। यही स्थिति बिरनी पाली जांच नाका बेरियर का भी रहा। इसी बीच ग्राम बिरनीपाली बेरियर के आगे सोहेला बरमकेला मुख्य मार्ग पर बोलेरो प्लस वाहन ओडी 15 बी 6091 में सवार 2 महिला समेत पांच व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर सोहेला ओड़िसा से बरमकेला की ओर आते नजर आए। संदिग्ध वाहन को रुकवाया गया। वाहन की जांच पड़ताल के साथ उसमें सवाल व्यक्तियों की सुध लिया गया। पूछताछ में सभी लोग गोल माल जवाब दे रहे थे।

जब सभी को वहां से उतर कर वाहन की जांच की गई तो सीट के नीचे 40 किलो गांजा पुलिस को मिला। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा सभी को हिरासत में लिया गया।वही गांजा के साथ आरोपित नोद साहू पिता सुदर्शन साहू उम्र 45 वर्ष बांदूरटिकरा वार्ड नं 18 थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ उड़िसा,बसुंदरलाल कोल पिता बढ़ी कोल उम्र 49 वर्ष साकिन मरेला, पोस्ट पंडरी थाना तहसील सिरमौर जिला रींवा मप्र,लुकेश कोल पिता पन्नालाल कोल उम्र 48 वर्ष साकिन मरैला, पोस्ट पंडरी थाना तहसील सिरमौर जिला रीवा मप्र, रज्जन कोल पति सुंदरलाल कोल 35, पोस्ट पंडरी थाना तहसील सिरमौर जिला रीवा, गुंथी कोल पति स्व पन्नालाल कोल उम्र 65 वर्ष मरैला, पोस्ट पंडरी थाना तहसील सिरमौर जिला रीवा मप्र से 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन (चार लाख रू.) का बरामद कर जब्त किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरों प्लस वाहन को जप्त किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया। आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्यवाही में समस्त थाना स्टाफ व बेरियर में तैनात जिला पुलिस तथा आबकारी पुलिस बल का विषेश योगदान रहा।

प्रदेश और दूसरे प्रदेशों में हो रहा है सप्लाई कार्रवाई में होती है उजागर

रायगढ़ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला का कुछ हिस्सा ओडिशा बॉर्डर से जुड़ता है, इसमें मुख्य मार्ग के तौर पर नेशनल हाईवे के अलावा राज्य मार्ग भी आवागमन का प्रमुख संसाधन है। इन मार्गो में सांरगढ जिले के चार थाना व दो चौकी आती है। रायगढ़ में तमनार, लैलूंगा पुसौर थाना का इलाका इससे संबंधित है। गाहे बगाहे पुलिस गांजा तस्करी को नाकाम करते हुए आरोपितों को पकड़ती है। जिसमें पुलिस का जांच पड़ताल में यह भी स्पष्ट हो जाता है कि गांजा तस्कर छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों में गांजा लेकर जाने की पुष्टि होती है।

इंटरस्टेट पुलिस अधीक्षकों की बैठक में बनती है रणनीति केवल कागजों में

छत्तीसगढ़ व उड़ीसा राज्य मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन को लेकर कार्रवाई की रणनीति उच्च स्तर में बनाती हैं। आलाधिकारियों के निर्देश पर इंटर स्टेट बैठक तक आयोजित होता है। जिसमें अवैध मादक तत्वो के परिवहन पर रोक लगाने की जोर दी जाती है। जिसमें हाल के माह में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक ओड़िसा के झारसुगुड़ा में हुई थी। इसमें भी यही रणनीति बनाया गया था। लेक़िन अब तक दर्जनों बार बैठक में इसी तरह का निर्णय लिया जाता है किंतु यह निर्णय कागजो तथा बैठक तक सीमित रहती है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *