वॉशिंगटन | मां बनना हर महिला के लिए एक खास अनुभव होता है, लेकिन प्रेग्नेंसी के साथ शारीरिक, मानसिक और आर्थिक जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं। यही वजह है कि अधिकांश महिलाएं एक या दो बच्चों तक ही परिवार सीमित रखना पसंद करती हैं। हालांकि, अमेरिका की 27 वर्षीय महिला व्हिटनी डॉन की कहानी इससे बिल्कुल अलग है। व्हिटनी महज 16 साल की उम्र में पहली बार प्रेग्नेंट हुईं और आज वह 9 बच्चों की मां हैं। इतना ही नहीं, वह अब 10वें बच्चे की प्लानिंग भी कर रही हैं।
चार पार्टनर, 9 बच्चे और अलग-अलग रिश्तों की कहानी
रिपोर्ट के मुताबिक, व्हिटनी डॉन अमेरिका की रहने वाली हैं।
-
पहले बच्चे के जन्म के समय उनका पहला पार्टनर उन्हें छोड़कर चला गया।
-
दूसरे पार्टनर से उन्हें 3 बच्चे हुए, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय नहीं चला।
-
तीसरे पार्टनर के साथ व्हिटनी को जुड़वां बच्चे हुए, फिर यह संबंध भी टूट गया।
-
फिलहाल वह अपने चौथे पार्टनर विलियम के साथ रह रही हैं, जिनसे उनके 3 बच्चे हैं।
9 बच्चों की मां, लेकिन यहीं नहीं रुकना चाहतीं
व्हिटनी डॉन फिलहाल 9 बच्चों की मां हैं— ब्रैंडन (10), किनले (9), नमाया (8), डॉसन (7), जुड़वां कैमब्रिएला और कैमडेन (5), ऑक्टेविया (4), लिएम (3) और 2 महीने का क्यूस।
उनका कहना है कि वह और उनके मौजूदा पार्टनर विलियम एक और बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना
व्हिटनी हाल ही में यूट्यूब शो ‘Love Don’t Judge’ में नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी और फैसलों पर खुलकर बात की। उनके मुताबिक, सोशल मीडिया पर लोग उन्हें लगातार बर्थ कंट्रोल अपनाने की सलाह देते हैं और ट्रोल भी करते हैं, लेकिन वह फिलहाल रुकने के मूड में नहीं हैं।
परिवार को सेहत की चिंता, व्हिटनी अपने फैसले पर कायम
व्हिटनी ने बताया कि उनके परिवार ने उन्हें ज्यादा बच्चे न पैदा करने की सलाह दी है, क्योंकि इससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। हालांकि, उनका कहना है कि वह जानती हैं कि कब रुकना है, लेकिन अभी वह खुद को रोक नहीं पा रही हैं। व्हिटनी यह भी कहती हैं कि उनके मौजूदा पार्टनर विलियम ने उनके बच्चों को पूरी जिम्मेदारी और अपनापन दिया है।