
भिलाई के इंडस्ट्रीज एरिया के एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग….
भिलाई नगर (newst20)। भिलाई के जामुल थाना अंतर्गत एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग। आग की लपटे इतनी दूर तक थी आसपास के क्षेत्र में इस आग को देखकर मचा हड़काम अफरा तफरी क़ा माहौल । आग की लपटे काफी दूर-दूर तक जा रही थी… पुलिस की टीम मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई है और आग पर काबू पाने के लिए प्रयासरत है। इस बीच कुछ धमाके की भी आवाज सुनी गई है। घटना देर शाम 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है , जब कुछ लोगों ने आग की लपटों को देखकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दुर्ग शहर एस पी अभिषेक झा ने बताया है कि फ़िल्हाल किसी भी किस्म की कोई जन हानि की खबर नही हैं। पुलिस की टीम घटना की पता साजी में जुटी हुई है।
