बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के सिविल लाईन थाने में पदस्थ महिला एसआई संतरा चौहान का 5 हजार रुपए रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ है। चालान पेश करने के नाम से महिला एसआई ने प्रार्थी से रकम की मांग की। जिसका वीडियो बना प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने एसआई को लाईन अटैच कर दिया। साथ ही विभागीय जांच के निर्देश दिए है।

प्रार्थी प्रवीण सोनी ने बताया कि एक माह पूर्व इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में की थी। एसीबी अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए ठोस सबूत उपलब्ध कराने को कहा था। इसके लिए पीड़ित ने वीडियो सबूत बनाकर रिश्वत मांगने की घटना दर्ज की। बावजूद इसके, पीड़ित से सरकारी ऑडियो रिकॉर्डर में रिकॉर्डिंग करने का भी निर्देश दिया गया।

कार्यवाही में देरी और शिथिलता को देखते हुए पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से उचित कार्यवाही की गुहार लगाई है। उन्होंने लिखित शिकायत में मांग की है कि महिला एसआई के खिलाफ सख्त और अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

एसआई ने कहा सिर्फ पांच हजार चाहिए

रिकॉर्डेड वीडियो में महिला एसआई संतरा चौहान कह रही हैं कि मैं दूसरों की तरह नहीं हूं जो मुझे 10,20,50 हजार रुपए चाहिए। मुझे सिर्फ 5 हजार रुपए चाहिए। 5 हजार रुपए दो तब मैं चालान पेश कर दूंगी। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एसपी रजनेश सिंह ने महिला एसआई संतरा चौहान को लाईन अटैच करते हुए सीएसपी सिविल लाईन निमितेश सिंह को विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *