शादी को लेकर दुनिया में अलग-अलग मान्यताएं हैं. लोग अपने धर्मों, रीति-रिवाजों और इन मान्यताओं के अनुसार ही शादी के बंधन में बंधते हैं. किसी मान्यता में एक विवाह करना मान्य होता है तो किसी में एक से ज्यादा करना भी जायज है. पर एक से ज्यादा शादी करने के बाद क्या चुनौतियां पैदा हो सकती हैं, उसके बारे में कोई चर्चा नहीं करता. हाल ही में एक अमेरिकी लड़की ने अपने पिता और अपने परिवार से जुड़ा ऐसे राज का खुलासा किया है, जो चौंकाने वाला है. महिला ने बताया कि उसके पिता (Woman reveal father had 46 children) ने एक से ज्यादा शादियां की थीं और उनकी दर्जनों संतानें थीं.

अमेरिका की रहने वाली एशली सैंडमायर (Ashley Sandmire) नाम की एक महिला ने अपने परिवार से जुड़े एक बड़े राज के बारे में सोशल मीडिया पर बताया है. द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार महिला ने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि उसके पिता बहुपत्नी धर्म (polygamous religion) में यकीन रखते थे. इस वजह से उन्होंने 6 औरतों (1 man 6 wives) से शादी की थी जिसमें से एक एशली की मां भी थी.

पिता के थे 46 बच्चे

पिता के कुल 46 बच्चे थे. एशली की मां से उन्हें 12 बच्चे थे. उनके 45 भाई बहनों में से सबसे बड़े 55 साल के हैं जबकि सबसे छोटा 12 साल का. उन्होंने बताया कि पूरा परिवार अमेरिका के नेवादा में बड़ा हुआ, जहां वो एक साथ रहा करते थे. पर एशली जब 2 साल की थीं, तब उनकी फैमली बिखरी और उनका परिवार अमेरिका के उटाह में शिफ्ट हो गया. इस वजह से वो अपने भाई बहनों को ज्यादा नहीं देख पाती थीं.

शादी को हो चुके हैं 7 साल

उन्होंने बताया कि बड़े होते वक्त उनके लिए जो चीज समझना सबसे ज्यादा मुश्किल थी, वो ये कि उन्हें अपने भाई-बहनों के साथ इतना कम वक्त बिताने के लिए क्यों मिलता है. एशली ने बताया कि वो सभी भाई-बहनों में 38वें नंबर की हैं. जितने भाई-बहन उनके उम्र के हैं, उनके साथ मिलकर वो काफी मस्ती करती हैं. उनकी एक बहन उनसे सिर्फ 10 महीने छोटी है. उस बहन से एशली की काफी अच्छी दोस्ती है. द सन के मुताबिक एशली परिवार की इस परंपरा को नहीं निभाना चाहती थीं, ना ही वो शादी की ऐसी व्यवस्था में फिट होना चाहती थीं. उनके पति का नाम पॉल है और उनकी शादी को 7 साल हो चुके हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *