भिलाई नगर (newst20)। सुपेला मौर्या-चंद्र टॉकीज के सामने नवनिर्मित ओवर ब्रिज के नीचे लगी फॉल सीलिंग अचानक शाम को भर्भरा कर गिर गई। खुश्किसमती यह रही कि हादसे के समय वहाँ से कोई गुज़र नही रहा था, वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। जिस समय हादसा हुआ,मौसम बिगड़ा हुआ था और हल्की बरसात भी हो रही थी । आपको बता दें कि लगभग 2 महीने पहले भी इसी तरह का एक हादसा नेहरू नगर चौक में भी हो चुका है , जब सुबह लगभग 6:00 बजे इसी तरह की फाल सिलिंग गिर गई थी। उस घटना में भी लोग बाल बाल बचे थे। खास बात ये है कि नगर निगम भिलाई इन दिनों ओवर ब्रिज के नीचे के हिस्से में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है, जिसमे ब्रिज के नीचे के हिस्से को एल्युमिनियम की चादरों से ढँका भी जा रहा है। एक ही तरह की दो घटनाएं दो अलग-अलग चौराहों पर घट चुकी हैं, जो निस्संदेह काम की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब देखना है कि प्रशासन घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर क्या कार्यवाही करता है।