रायपुर. छत्तीसगढ़ में जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें 7 फर्म के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. मामले में करीब 68.04 करोड़ रुपये के GST की चोरी का खुलासा हुआ है. फिलहाल फर्जी ITC रैकेट को संचालित करने वालों की पहचान की जा रही है. जिसके बाद आगे GST विभाग (भारत सरकार) की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस केस में बिजोटिक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, गोल्डन ट्रेडर्स, एआरएल ट्रेडिंग कंपनी, देवी ट्रेडिंग कंपनी, बद्री इंटरप्राइजेस, कुमार ट्रेडर्स, सिंह ब्रदर्स पर कर चोरी का आरोप है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.