भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के दो अहम खिलाड़ी आदिल रशीद और रेहान अहमद को अब तक भारत का वीजा नहीं मिल पाया है, जिससे उनकी वर्ल्ड कप तैयारियों पर असर पड़ा है।
श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हुए खिलाड़ी
वीजा न मिलने के कारण आदिल रशीद और रेहान अहमद श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। यह सीरीज इंग्लैंड की वर्ल्ड कप तैयारियों का अहम हिस्सा मानी जा रही थी, ऐसे में दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है।
पाकिस्तानी मूल के हैं दोनों खिलाड़ी
इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन किया है, उनमें आदिल रशीद और रेहान अहमद दोनों ही पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वीजा प्रक्रिया पूरी न होने के कारण दोनों खिलाड़ी न केवल श्रीलंका सीरीज बल्कि वॉर्म-अप मैचों से भी बाहर रह सकते हैं।
ECB को जल्द मिलने की उम्मीद
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भरोसा जताया है कि दोनों खिलाड़ियों को जल्द ही वीजा और अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिल जाएंगे। बोर्ड का कहना है कि वे टी20 वर्ल्ड कप के मुख्य मुकाबलों से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
फ्रेंचाइजी लीग में व्यस्त हैं दोनों खिलाड़ी
-
आदिल रशीद इस समय साउथ अफ्रीका में चल रही SA20 लीग में खेल रहे हैं
-
रेहान अहमद ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) का हिस्सा हैं
वीजा से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए दोनों खिलाड़ी जल्द ही इंग्लैंड लौटेंगे।
8 फरवरी से इंग्लैंड शुरू करेगी वर्ल्ड कप अभियान
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इंग्लैंड की टीम को ग्रुप-C में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला वेस्टइंडीज, इटली, नेपाल और बांग्लादेश से होगा।
-
पहला मैच: 8 फरवरी – नेपाल के खिलाफ (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
-
दूसरा मैच: 11 फरवरी – वेस्टइंडीज के खिलाफ
-
तीसरा मैच: 14 फरवरी – बांग्लादेश के खिलाफ
हालांकि बांग्लादेश ने अपने मैचों के वेन्यू बदलने को लेकर ICC से अनुरोध किया है, जिससे यह मुकाबला अभी अनिश्चित बना हुआ है।