शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दुबई में IIM अहमदाबाद के नए कैंपस के उद्घाटन में शामिल....

दुबई क्राउन प्रिंस ने किया उद्घाटन

दुबई। भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद ने अंतरराष्ट्रीय विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए दुबई में अपना नया कैंपस शुरू किया। गुरुवार को दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।

“भारतीय शिक्षा के वैश्वीकरण की बड़ी छलांग” – धर्मेंद्र प्रधान

कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि—
👉 IIM अहमदाबाद का दुबई परिसर भारतीय शिक्षा को वैश्विक स्तर पर ले जाने में मील का पत्थर साबित होगा।
👉 यह भारत की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को दुनिया तक पहुंचाएगा।
👉 यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “भारतीय शिक्षा के वैश्वीकरण” की परिकल्पना को साकार करेगा।

भारत-यूएई शिक्षा सहयोग का विस्तार

भारत सरकार के मुताबिक, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 10-11 सितंबर को यूएई दौरे पर हैं। इस दौरान:

  • पहला विदेशी अटल इनक्यूबेशन सेंटर और IIM अहमदाबाद दुबई कैंपस का उद्घाटन हुआ।

  • उद्देश्य है दोनों देशों के बीच शैक्षणिक सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना।

  • छात्रों और युवाओं के लिए नए अवसर तलाशने पर जोर दिया गया।

धर्मेंद्र प्रधान का सोशल मीडिया पोस्ट

शिक्षा मंत्री ने X (Twitter) पर लिखा:
👉 “दुबई के क्राउन प्रिंस द्वारा IIM अहमदाबाद के दुबई परिसर का उद्घाटन भारत के लिए गर्व का क्षण है। यह ‘भारतीय भावना, वैश्विक दृष्टिकोण’ की अवधारणा को मजबूत करता है और भारत-यूएई ज्ञान सहयोग का नया अध्याय जोड़ेगा।”

IIT दिल्ली-अबू धाबी कैंपस का दौरा

यूएई यात्रा के दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने:

  • अबू धाबी शिक्षा एवं ज्ञान विभाग की अध्यक्ष सारा मुसल्लम से मुलाकात की।

  • IIT दिल्ली-अबू धाबी परिसर का भी दौरा किया।

  • नवाचार, रिसर्च और ज्ञान के आदान-प्रदान में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *