
ट्रंप का फोन कॉल और बधाई संदेश
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। यह कॉल पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन (17 सितंबर) की पूर्व संध्या पर किया गया।
इस विशेष बधाई संदेश की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर साझा की।
पीएम मोदी का आभार और भारत-अमेरिका साझेदारी पर जोर
पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा –
“Thank you, my friend, राष्ट्रपति ट्रंप। मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी तरह मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं।”
साथ ही, पीएम मोदी ने कहा कि भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में ट्रंप की पहल का समर्थन करता है।

जून 2025 में हुई थी लंबी बातचीत
इससे पहले दोनों नेताओं की बातचीत जून 2025 में हुई थी। उस समय डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 समिट से लौटते समय पीएम मोदी को फोन किया था।
-
चर्चा का विषय: भारत-पाकिस्तान तनाव (ऑपरेशन सिंदूर) और आतंकवाद
-
बातचीत की अवधि: करीब 35 मिनट
पीएम मोदी के जन्मदिन पर देशभर में तैयारियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन (17 सितंबर) देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा।
भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मना रहे हैं।
इसके तहत कई सामाजिक और पर्यावरणीय पहलें आयोजित होंगी, जिनमें –
-
वृक्षारोपण अभियान
-
रक्तदान शिविर
-
स्वच्छता अभियान
शामिल हैं।
