दुर्ग। नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय रायपुर में प्रदेश के नेताओं की बैठक हुई। प्रदेश पदाधिकारी बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी गंभीरता से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। आगामी 5 जनवरी तक निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने और संशोधन कराए जाने संबंधी कार्यों को पूरा करने के लिए मंडल स्तर पर बैठकों का दौर पूरा हो चुका है।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्रत्येक जिम्मेदार पदाधिकारी द्वारा नमो ऐप पर 10 प्रतिष्ठित लोगों को विकसित भारत एम्बेसडर बनाने का काम किया जा रहा है। आगामी 31 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता को संबोधन का कार्यक्रम मन की बात के लिए जिला भाजपा प्रभारी राजीव अग्रवाल द्वारा मंडल भाजपा प्रभारी एवं मन की बात के जिला प्रभारी संतोष सोनी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए जिला स्तर पर समन्वयक और सह-समन्वयक की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्कूली छात्रों को मार्गदर्शन देने का प्रमुख कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष परीक्षा पे चर्चा के नाम से किया जाता है, इस कार्यक्रम के लिए जल्द ही जिला कार्यक्रम प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी। लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका को और भी अधिक सशक्त बनाने हेतु पार्टी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पार्टी हैंडल को मजबूत करने तथा युटयुबर्स- इंस्टाग्राम यूजर्स को पार्टी के पक्ष में पोस्ट करने हेतु अभियान चलाया जाएगा साथ ही व्हाट्सएप को संगठनात्मक तंत्र एवं आमजनों के बीच में और अधिक प्रभावशाली बनाने का टास्क विशेषज्ञ कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख मोर्चों को उनके कार्यक्षेत्र के अनुरूप टास्क दिया जाएगा।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि दुर्ग जिला संगठन के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले की 5 में से 4 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाई है, उसी प्रकार आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी 9 विधानसभा सीटों पर बढ़त लेकर एकतरफा जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास के सबसे महान नेतृत्वकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार पुनः देश के शीर्षस्थ पद पर स्थापित करने के लिए भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता ने कमर कस ली है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *