Finance Ministry Tax Collection: अगर आप भी इनकम टैक्‍स देते हैं तो इस खबर का अपडेट आपके पास होना जरूरी है. 31 मार्च को पूरे हुए फाइनेंश‍ियल ईयर 2022-23 में सरकारी खजाने पर टैक्‍स पेयर जमकर मेहरबान हुए हैं. इस दौरान नेट डायरेक्‍ट कलेक्‍शन (Direct Tax collections) एक साल पहले की तुलना में 17.63 प्रतिशत बढ़कर 16.61 लाख करोड़ रुपये रहा है. यह टैक्‍स कलेक्‍शन संशोधित बजट अनुमान से भी ज्‍यादा है.

बजट अनुमान 14.20 लाख करोड़ रुपये था

वित्त मंत्रालय की तरफ से 2022-23 के लिए टैक्‍स कलेक्‍शन के आंकड़े जारी करते हुए कहा गया क‍ि हाल में समाप्त वित्त वर्ष में सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह (Gross Tax Collection) 19.68 लाख करोड़ रुपये रहा. यह टैक्‍स कलेक्‍शन वित्त वर्ष 2021-22 के 16.36 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 20.33 प्रतिशत ज्‍यादा है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह का बजट अनुमान 14.20 लाख करोड़ रुपये था, जिसे बाद में संशोधित कर 16.50 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया था.

टैक्‍स कलेक्‍शन 17.63 प्रतिशत बढ़ा

नेट टैक्‍स कलेक्‍शन शुरुआती बजट अनुमान से 16.97 प्रतिशत और संशोधित अनुमान से 0.69 प्रतिशत अधिक रहा. वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में नेट टैक्‍स कलेक्‍शन 17.63 प्रतिशत बढ़ा है. एक साल पहले यह 14.12 लाख करोड़ रुपये था. वित्त मंत्रालय ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में सकल कॉरपोरेट कर संग्रह एक साल पहले की तुलना में 16.91 प्रतिशत बढ़कर 10.04 लाख करोड़ रुपये हो गया.

पर्सनल इनकम टैक्स में भी इजाफा

समाप्त वित्त वर्ष में सकल व्यक्तिगत आयकर संग्रह (STT समेत) 9.60 लाख करोड़ रुपये रहा. इस तरह इसमें वित्त वर्ष 2021-22 के 7.73 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 24.23 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है. वित्त वर्ष 2022-23 में 3,07,352 करोड़ रुपये का रिफंड भी जारी किया गया जो एक साल पहले के 2,23,658 करोड़ रुपये की तुलना में 37.42 प्रतिशत अधिक है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *