
रायपुर/ राजधानी रायपुर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 18 से 20 वर्ष के तीन युवा आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल फोन से ऑनलाइन सट्टेबाजी करते पकड़े गए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया और 1.25 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
आईजी और एसएसपी के निर्देश पर सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में रायपुर पुलिस लगातार जुआ-सट्टा विरोधी अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत 16 अप्रैल को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को गुप्त सूचना मिली थी कि गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के महतारी चौक के पास कुछ युवक सट्टा खेलवा रहे हैं।
गुढ़ियारी पुलिस और साइबर यूनिट की संयुक्त छापेमारी
सूचना मिलते ही गुढ़ियारी थाना पुलिस और साइबर यूनिट की टीम ने संयुक्त रूप से महतारी चौक में छापा मारा। मौके पर तीन युवक ऑनलाइन सट्टेबाजी करते हुए पकड़े गए, जिनकी पहचान इस प्रकार हुई:
-
जगमोहन साहू (20 वर्ष) – गली नं. 05, गोकुल नगर, रामनगर
-
गोपीचंद गुप्ता (18 वर्ष 8 माह) – गली नं. 02, गोकुल नगर, रामनगर
-
सांईराम साहू (18 वर्ष 4 माह) – गली नं. 02, गोकुल नगर, रामनगर
मोबाइल की जांच में मिले ऑनलाइन सट्टे के पुख्ता सबूत
पुलिस ने जब उनके मोबाइल फोन की जांच की, तो उसमें आईपीएल के लाइव मैच के दौरान सट्टेबाजी से जुड़ी चैट, ऐप्स और लेन-देन के सबूत मिले। इसके आधार पर तीनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत मामला दर्ज
गुढ़ियारी थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की जांच भी की जा रही है।
जब्त सामग्री की सूची:
-
3 मोबाइल फोन (कुल कीमत: ₹1,25,000)
-
गोकुल नगर, रामनगर के तीन आरोपी
-
तारीख: 16 अप्रैल 2025
युवा पीढ़ी को सतर्क करने की ज़रूरत
इस मामले ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कम उम्र के युवा गलत राह पर क्यों भटक रहे हैं। ऑनलाइन सट्टेबाजी जैसे अपराधों में इतनी जल्दी लिप्त होना, समाज के लिए एक चिंताजनक संकेत है।
