
रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में सामने आया सनसनीखेज मामला
क्या है पूरा मामला?
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र के बेल्दार सिवनी गांव में 27 जून को एक नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
आरोपी युवक साहिल धीवर, जो मृतका का रिश्तेदार और परिचित भी था, उसे घर से बहाने से खेत में ले गया और वहां चाकू से कई बार वार कर जान ले ली।
प्यार में पागलपन: क्यों हुई हत्या?
-
आरोपी साहिल धीवर को यह बर्दाश्त नहीं था कि लड़की किसी और लड़के से बात करे।
-
पहले भी वह इसी बात पर विवाद करता रहता था।
-
घटना वाले दिन वह बलौदाबाजार से रायपुर पहुंचा, लड़की को घुमाने के बहाने खेत में ले गया।
-
वहां उसने इसी बात पर बहस की और फिर चाकू से पेट व शरीर में कई वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
ऐसे हुआ खुलासा
-
शव मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच शुरू की।
-
आरोपी को कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया गया।
-
अब उसे न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस का बयान
खरोरा पुलिस ने बताया कि साहिल और मृतका के बीच कोई दोतरफा प्रेम नहीं था। यह एकतरफा मोह और शक की कहानी थी, जिसने एक मासूम की जान ले ली।

