रायगढ़: नगर निगम रायगढ़ ने टैक्स बकाया रहने पर एक पेट्रोल पंप और तीन दुकानों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई शनिवार को उस समय की गई जब सामान्यतः अवकाश रहता है, लेकिन निगम की राजस्व टीम ने तत्परता दिखाते हुए बकायेदारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया।

रामाधीन पेट्रोल पंप पर था ₹3.37 लाख टैक्स बकाया

उर्दना बाईपास रोड स्थित रामाधीन पेट्रोल पंप पर ₹3,37,000 का टैक्स बकाया था। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर पेट्रोल पंप को सील कर दिया।

तीन दुकानों पर भी लटकी ताले की मुहर

नगर निगम की टीम ने रामलीला मैदान कॉम्प्लेक्स की दुकान क्रमांक 19 को भी सील कर दिया, जिसका किराया ₹3 लाख से अधिक बकाया था।

  • दुकान क्रमांक 2, संचालक गायत्री नागवंशी पर ₹74,088 बकाया था।

  • सुभाषचंद्र बोस कॉम्प्लेक्स की दुकान क्रमांक 9, संचालक विभूति भूषण, का ₹1,51,201 का बकाया था।

निगम ने दी चेतावनी: टैक्स जमा नहीं तो और भी होंगी कार्रवाई

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि आगे भी टैक्स और किराया बकाया रखने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बकायादारों को अंतिम चेतावनी दी गई है कि समय पर भुगतान सुनिश्चित करें, वरना सीलिंग की कार्रवाई जारी रहेगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *