शेयरमार्केट|News T20: एक ऐसा भी दौर था जब अनिल अंबानी देश के टॉप अरबपतियों में शुमार थे लेकिन समय के साथ उनकी दौलत कम होती चली गई। वहीं, भारी कर्ज की वजह से अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की ज्यादातर कंपनियां दिवालिया प्रक्रिया में आ गईं।
इसका असर अनिल अंबानी के लिस्टेड कंपनियों के शेयर पर पड़ा और बुरी तरह क्रैश हो गए। अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के शेयर अब पेनी स्टॉक की कैटेगरी में आ गए हैं। वहीं, कुछ कंपनियों का मालिकाना हक अन्य निवेशकों के पास चला गया है। इसी कैटेगरी में एक कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस की है। इस कंपनी के शेयर 6 रुपये से भी नीचे हैं। एक नजर रिलायंस होम फाइनेंस की फाइनेंशियल कंडीशन और शेयर के सफर पर डाल लेते हैं।
अनिल अंबानी के पास मामूली शेयर
रिलायंस होम फाइनेंस पर एक वक्त में मालिकाना हक रखने वाले अनिल अंबानी के पास अब 2,73,891 शेयर हैं। वहीं, पत्नी टीना अंबानी के पास 2,63,474 शेयर हैं। अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी के पास 28,487 शेयर हैं। बता दें कि सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में 0.74 फीसदी हिस्सेदारी पर प्रमोटर की दावेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग की बात करें तो 99.26 फीसदी है।
कैसे रहे दिसंबर तिमाही के नतीजे
रिलायंस होम फाइनेंस के नेट सेल्स में 99 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई और यह मामूली 0.16 करोड़ रुपये रह गया। यह दिसंबर 2022 की तिमाही के 140.77 करोड़ रुपये के मुकाबले 99.89% कम है। तिमाही के दौरान नेट लॉस 2.56 करोड़ रुपये रहा। EBITDA भी निगेटिव में 2.56 करोड़ रुपये रहा।
तीन महीने का रिटर्न
रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर ने निवेशकों को तीन महीने की अवधि में 163 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया। वहीं, एक महीने के दौरान यह शेयर 118 फीसदी और इस साल अब तक 25 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। हालांकि, बीते शुक्रवार को शेयर की कीमत 5.87 रुपये थी जबकि 9 जनवरी को शेयर ने 6.22 रुपये तक के स्तर को टच किया था। बता दें कि यह शेयर के 52 वीक का हाई भी है। हालांकि, लंबी अवधि में यह शेयर 95% तक टूट चुका है। सितंबर 2017 में इस शेयर की कीमत 107 रुपये थी।