बेमेतरा। बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह करीबन 8 बजे हुए विस्फोट में करीबन 8-10 लोगों के मारे जाने की आशंका है. इतनी बड़ी घटना के दो घंटे बाद भी कोई भी बड़ा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था, जिस पर ग्रामीणों का साफ आक्रोश नजर आ रहा है. खबर लिखे जाने तक कलेक्टर बारूद फैक्ट्री पहुंच चुके है.

स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड की फैक्ट्री में विस्फोट की आवाज 5-6 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. विस्फोट की वजह से प्लांट का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, जहां काम करने वाले मजदूरों के शवों के चिथड़े दूर-दूर तक नजर आ रहे हैं, लेकिन घटना के दो घंटे बाद भी घटना के हताहतों की पुष्ट जानकारी तो दूर मलबा हटाने का काम तक शुरू नहीं हुआ है. इस बीच चार घायल मजदूरों को एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

बेमेतरा जिले के बोरसी के बारूद फैक्ट्री में धमाका, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका, मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन.

हादसे के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री के आसपास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.#Chhattisgarh #Bemetara pic.twitter.com/vJD3zbVPu8

— 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐤𝐚𝐬𝐡 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚𝐤𝐚𝐧𝐭 (@SPsuryakant) May 25, 2024

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *