सुकमा – कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री ध्रुव ने बोर्ड परीक्षा और प्रवेश परीक्षाओं के मद्देनजर माइक्रो लेवल पर जाकर बच्चों के बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होने सभी अधिकारियों से जिले के समस्त शालाओं का नियमित निरीक्षण करने और शिक्षण कार्य की प्रगति सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी, डीपीओ श्रीमती संजुला शर्मा, डीएमसी श्री तिवारी तथा समस्त बीईओ, बीआरसी और अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
बैगलेस डे पर विशेष गतिविधियों के निर्देश
कलेक्टर श्री ध्रुव ने कहा कि कि बैगलेस डे के दिन बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य गतिविधियों के साथ साथ स्कूल परिसर की स्वच्छता और अन्य रचनात्मक और सांस्कृतिक कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।
बच्चों में भाषा सीखने की कला विकसित करने और कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करने पर विशेष जोर दिया जाय। इसके साथ ही बच्चों के चहूँमुखी विकास के लिए शैक्षणिक भ्रमण कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
सुरक्षा और स्वास्थ्य पर जोर सहित प्रमाण पत्र प्रक्रिया में सुधार के निर्देश
कलेक्टर श्री ध्रुव ने स्कूल, आश्रम-छात्रावास और पोटाकेबिन में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही बच्चों के नियमित स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम को अनिवार्य रूप से जारी रखने को कहा। जाति और निवास प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों के त्वरित निपटारे की सराहना करते हुए कलेक्टर ने तय समय सीमा के भीतर कार्ययोजना तैयार कर इसे क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना और निर्माण कार्य
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कार्य को आगामी दो सप्ताह के भीतर पूरा करने और अतिरिक्त कक्षों के निर्माण को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कोचिंग संस्थानों में अतिरिक्त शैक्षिक सामग्री
कलेक्टर ध्रुव ने समग्र शिक्षा योजना के तहत बच्चों को जेईई-नीट कोचिंग सेंटर की बेहतर सुविधा और अतिरिक्त शैक्षिक सामग्री प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पीएससी, एसएससी और बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए।
बोर्ड परीक्षाओं, नवोदय और प्रयास विद्यालयों में प्रवेश पर फोकस
कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने और आवश्यकता अनुसार छात्रों को चिन्हित कर उन्हें सहयोग देने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ध्रुव ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को नवोदय और प्रयास विद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्राथमिकता के साथ तैयार करने के निर्देश दिए।
पीएम श्री स्कूलों में गतिविधियां, स्मार्ट क्लास और पाठ्यक्रम पर जोर
जिले में संचालित पांच पीएम श्री स्कूलों में ईको क्लब, शिक्षक डायरी और अन्य शैक्षिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। स्मार्ट क्लास के माध्यम से पाठ्यक्रम को कार्ययोजना के अनुसार पूरा करने और हर सप्ताह टेस्ट परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए। दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना, ईजीएल और एफएलएन सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। परीक्षा परिणामों का विश्लेषण कर आवश्यकता अनुसार बच्चों पर फोकस करने के निर्देश दिए गए।