रायपुर। पश्चिम विधानसभा के महादेव घाट तट पर कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य मे पुन्नी मेले का भव्य आयोजन किया गया है। सोमवार को रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक महादेव घाट खारुन नदी के तट पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के बिखेरेंगे रंग, क्षेत्रीय कलाकारों से सजेगा मंच। मंगलवार को प्रातः 4 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्तिक पुन्नी स्नान करेंगे।
विशेष महत्व –
कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है. माना जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन जो भक्त पूरी श्रद्धा भाव से पूजा करते हैं, उन्हें अपनी सभी समस्याओं से राहत मिलती है. यहां तक कि जन्म कुंडली में मौजूद दोषों को भी इस दिन पूजा करके दूर किया जा सकता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा और अन्य पवित्र नदियों में स्नान करना शुभ माना जाता है, जिसे कार्तिक स्नान कहा जाता है. शास्त्रों में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन उपवास रखने से और पूजा पाठ करने से सभी दुखों को मिटाया जा सकता है. यह बेहद शुभ दिन होता है.