रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक कायराना आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया की दुःखद मृत्यु हो गई। इस नृशंस वारदात पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे अमानवीय और निंदनीय कृत्य बताया है।

आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह हमला मानवता के मूल्यों पर हमला है, जिसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध कड़ा और निर्णायक कदम उठाया जाना आवश्यक है।

राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता तुरंत प्रदान की जाए।

मुख्यमंत्री की संवेदना और प्रार्थना

मुख्यमंत्री साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *