छत्तीसगढ़: कबीरधाम में देह व्यापार का भंडाफोड़, पति-पत्नी गिरफ्तार, जेल भेजे गए....

गुप्त सूचना पर कबीरधाम पुलिस ने की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र में देह व्यापार का बड़ा मामला सामने आया है

  • ग्राम लाखाटोला में चल रही गतिविधियों पर पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं

  • एएसपी पंकज पटेल के निर्देशन में गहन जांच और निगरानी की गई।

पति-पत्नी की जोड़ी गिरफ्तार

जांच में पता चला कि ग्राम लाखाटोला निवासी:

  • ईतवारी खुटेल (उम्र 40 वर्ष)

  • ज्योति खुटेल (पत्नी, उम्र 40 वर्ष)
    देह व्यापार में प्रत्यक्ष रूप से शामिल थे।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

दोनों आरोपियों के खिलाफ BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 170, 126 और 135(3) के तहत मामला दर्ज किया गया।

  • कोर्ट में पेशी के बाद:

    • ईतवारी खुटेल को जिला जेल कवर्धा भेजा गया

    • ज्योति खुटेल को महिला जेल दुर्ग भेजा गया

पुलिस की कड़ी चेतावनी – अवैध धंधे पर जीरो टॉलरेंस

कबीरधाम पुलिस ने कहा है कि –

समाज में अनैतिक और आपराधिक गतिविधियों की कोई जगह नहीं है। देह व्यापार जैसे अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *