
रायपुर। छत्तीसगढ़ के हजारों पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने महंगाई राहत (Dearness Relief) दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने वित्त विभाग के माध्यम से इसका आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया है।
7वें वेतनमान में राहत अब 53%, 6वें वेतनमान में 246%

जारी आदेश के अनुसार,
-
7वें वेतनमान के अंतर्गत आने वाले पेंशनरों को अब 53% महंगाई राहत दी जाएगी।
-
वहीं 6वें वेतनमान के तहत यह दर 246% तय की गई है।
यह नई दरें 1 मार्च 2025 से प्रभावी होंगी, जिससे पेंशनरों की मासिक आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।
सभी विभागों को जारी किया गया निर्देश
वित्त विभाग, मंत्रालय रायपुर की ओर से यह आदेश सभी शासकीय विभागों, राजस्व मंडल बिलासपुर, विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों, और कलेक्टरों को भेजा गया है ताकि समय पर इस निर्णय को क्रियान्वित किया जा सके।
पेंशनभोगियों के जीवनस्तर को मिलेगा संबल
सरकार के इस निर्णय से पेंशनरों को महंगाई के बढ़ते असर से राहत मिलेगी और उनका आर्थिक जीवन पहले से ज्यादा सुनिश्चित और सम्मानजनक हो सकेगा।
देखें आदेश-
