
फूल तोड़कर लौट रही महिला पर हमला, मंगलसूत्र लेकर फरार हुआ शातिर चेन स्नैचर
भिलाई। टाउनशिप क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला विमला सिंह को चेन स्नेचिंग का शिकार होना पड़ा। महिला सुबह टहलने और फूल तोड़ने के बाद जैसे ही घर लौट रही थी, तभी बाइक सवार एक बदमाश ने उनके गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और फरार हो गया।
घर पहुंच कर बेटे को दी जानकारी, थाने में दर्ज हुई शिकायत
घटना के बाद पीड़िता ने घर पहुंचकर बेटे पवन कुमार को पूरी बात बताई। बेटे ने भिलाई नगर थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वॉकर लेकर चल रही थी महिला, आरोपी बाइक खड़ी कर मौके से भागा
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, बुजुर्ग महिला वॉकर के सहारे सड़क किनारे लगे कनेर के फूल तोड़ रही थी, तभी कान में बाली पहने एक युवक ने अचानक उनके पास आकर झपट्टा मारा और गले का मंगलसूत्र लेकर बाइक से फरार हो गया। मंगलसूत्र में तीन सोने के लॉकेट और सोने की मोती पड़ी शामिल थीं।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद
पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। माना जा रहा है कि घटना प्री-प्लानिंग के तहत की गई थी, क्योंकि महिला बुजुर्ग और असहाय स्थिति में थी।
