रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने ग्रामीण, परिक्षेत्र और तहसील स्तर पर होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। संगठन की सक्रियता और निरंतरता बनाए रखने के लिए सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित समयसीमा में नियमों के तहत चुनाव सम्पन्न कराएं।

ग्रामीण इकाई चुनाव

  • सर्वे की तारीखें: 3 से 12 सितंबर 2025

  • चुनाव की तारीखें: 13 से 15 सितंबर 2025

  • मतदाता: पार पांघर के प्रमुख

परिक्षेत्र इकाई चुनाव

  • चुनाव की तारीखें: 21 से 24 सितंबर 2025

  • मतदाता:

    • ग्रामीण प्रबंध कार्यकारिणी

    • परिक्षेत्र की वर्तमान कार्यकारिणी

    • परिक्षेत्र के आजीवन एवं संरक्षक सदस्य

तहसील इकाई चुनाव

  • चुनाव की तारीखें: 30 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025

  • मतदाता:

    • ग्रामीण एवं परिक्षेत्र की प्रबंध कार्यकारिणी

    • तहसील के आजीवन एवं संरक्षक सदस्य

    • तहसील की वर्तमान कार्यकारिणी

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *