बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना बालोद की टीम ने छापेमारी कर 13 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों के पास से ₹3,33,720 नकद, ताश की गड्डी और अन्य सामान जब्त किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में स्थानीय व्यापारी भी शामिल बताए गए हैं।

सूचना मिलते ही छापा, 13 आरोपी गिरफ्तार

बालोद एसपी योगेश पटेल ने जिले में जुआ गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
14 नवंबर को पुलिस को जानकारी मिली कि ग्राम परेंगुड़ा स्थित गुलाब ढाबा के पीछे बगीचा/खेत में जुआ खेला जा रहा है।

सूचना पर थाना बालोद की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके से 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया।

जब्त किए गए सामान

  • ₹3,33,720 नगद

  • 52 ताश के पत्ते

  • दो चार्जिंग बल्ब

  • एक लाल रंग की दरी

आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2), सार्वजनिक छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत केस दर्ज कर अपराध क्रमांक 489/2025 पंजीबद्ध किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  1. मुकेश जैन (49), दुधली

  2. दीपक धनंजय (27), कुन्दरूपारा

  3. समीर खान (34), जवाहरपारा

  4. रोशन जैन (33), मरारपारा

  5. अंकित सोमानी (38), बुढ़ापारा

  6. रंजीत कविराज (44), झलमला

  7. तनिश जैन (23), वार्ड 10

  8. दिनेश टंडन (39), झलमला

  9. सुप्रीत शर्मा (33), गंजपारा

  10. फरीद कत्याल (33), आमापारा

  11. योगेश जैन (35), मरारपारा

  12. प्रवीण महेश्वरी (34), जवाहरपारा

  13. गुलाम सरवर तिगाला (40), दुधली

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा सहित पुलिस स्टाफ —
योगेश सिन्हा, दुर्योधन यादव, संजय सोनी, बनवाली साहू, भूपेश साहू, उमाशंकर सिन्हा, भुवन ध्रुव, जितेंद्र सिन्हा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *