
9 आयकर अधिकारियों के प्रभार में बदलाव, तरन्नूम वर्मा को मिली अपील की अतिरिक्त जिम्मेदारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के भीतर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 9 संयुक्त और अतिरिक्त आयुक्तों के तबादला आदेश जारी किए हैं। ये बदलाव नए नियुक्त प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (CGMP) की नियुक्ति के बाद किए गए हैं।
तरन्नूम वर्मा को मिला अपील का अतिरिक्त प्रभार
संयुक्त आयुक्त तरन्नूम वर्मा को उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ अब अपील शाखा की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। यह जिम्मेदारी उन्हें राजस्व और कर निर्धारण मामलों की समीक्षा के लिए सौंपी गई है।

सी. राजेश्वर रेड्डी को मिला बिलासपुर रेंज का कार्यभार
एडिशनल चीफ कमिश्नर सी. राजेश्वर रेड्डी को अब बिलासपुर रेंज-1 का प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले वे अन्य प्रशासनिक पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।
बिपिन अहिरवार अपील से मुक्त, अब देखेंगे ऑडिट
वहीं, बिपिन अहिरवार को अपील शाखा से मुक्त कर ऑडिट सेक्शन की जिम्मेदारी दी गई है। अब वे छत्तीसगढ़ में आयकर ऑडिट से संबंधित मामलों की निगरानी करेंगे।
तबादला आदेश CGMP की नियुक्ति के बाद जारी
गौरतलब है कि बीते माह नए CGMP (Principal Chief Commissioner of Income Tax) की नियुक्ति के बाद से ही इन तबादलों की संभावना जताई जा रही थी। विभागीय सुचारु संचालन और कार्यभार संतुलन के लिए यह निर्णय लिया गया है।
