UK ghost stories: ब्रिटेन में किसी भी अन्य जगह की तुलना में बर्मिंघम सबसे अधिक भूतों का घर है. एक स्टडी में पाया गया है कि रॉक लीजेंड सिंगर ओजी ऑस्बॉर्न और टीवी स्टार कैट डीली के होम टाउन बर्मिंघम में 31 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने भूत देखा है. पूरे ब्रिटेन में 20% लोग दावा करते हैं कि उन्होंने अपने जीवन में कभी न कभी भूत देखा है. स्टडी में किया गया यह दावा खौफनाक है.

भूतों को लेकर क्या बोले लोग?

डेलीस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, बर्मिंघम ब्रिटेन की भूतिया राजधानी है. यहां रहने वाले क्रेग कनिंघम नाम के शख्स ने बताया कि जब वह टीनेजर था तो उसने अपने बेडरूम में एक आत्मा देखी थी. वहीं एक अन्य 43 वर्षीय शख्स ने कहा कि, ‘मुझे स्पष्ट रूप से एक भूत याद है. वो ह्यूमनॉइड-साइज-मैन जैसा था. जब मैं लगभग 18 साल का था तब वह भूत मेरे कमरे में घूम रहा था. मैं वहां बैठ गया और उस भूत को घूरता रहा, मुझे नहीं पता था कि क्या करना है.’

सर्वे में बर्मिंघम के बाद ये इलाके

बर्मिंघम (Birmingham) के बाद भूतों को देखे जाने की दूसरी सबसे संभावित जगह एडिनबर्ग थी, जहां 25 प्रतिशत लोगों का दावा था कि उन्होंने कभी ना कभी भूत को देखा है. यह स्टडी वीडियो गेम फर्म सेगा (SEGA) द्वारा कराई गई है. स्टडी के अनुसार- इनके बाद नॉटिंघम, लिवरपूल और न्यूकैसल और ब्रिस्टोलियन का नंबर था, जहां लोगों ने दावा किया कि उन्होंने भूत को देखा है.

पिछले साल, स्टार ऑनलाइन ने एक पैरानॉर्मल एक्सपर्ट के दावे पर रिपोर्ट दी थी कि हम सभी भूतों के साथ रहते हैं. इन्वेस्टिगेटर रॉब पाइके ने कहा, ‘संभावना है कि आपके साथ घर में शायद कोई रिश्तेदार, कोई होगा. हममें से 90 फीसदी या उससे अधिक लोगों के घरों में एक आत्मा होती है. वे सिर्फ हमारी तलाश कर रहे हैं या नहीं, वे खुद को हमारे सामने प्रकट करना चाहते हैं या नहीं, यह उन पर निर्भर है.’ रॉब पाइके चार दशकों से भूतों की इन्विस्टिगेशन कर रहा हैं. उन्होंने कहा कि, ‘हालांकि यह डरावना लग सकता है, लेकिन ये सच है.’

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *