भिलाई नगर। देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बन गई है, यह प्रमाण है कि देश के 140 करोड़ रहवासी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास अटूट है। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पाण्डेय ने भाजपी की इस जीत पर हर्ष जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। यह जीत देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं की जीत है, देश के करोड़ों जनता की जीत है जो भारतीय जनता पार्टी के प्रति अटूट विश्वास रखते हैं।

श्री पाण्डेय ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है जिन्होंने देश का परचम विश्व में लहराया, ऐसे मोदी जी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। मैं सभी कार्यकर्ताओं, जनता एवं सभी सहयोगी दलों को इस शानदार जीत की शुभकामनाएं देता हूं। श्री पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ की जनता का आभार माना, जिन्होंने भाजपा के विकास के मॉडल पर मुहर लगाई है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *