बालोद। एसपी ने जिले में गौ तस्करी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है. जिस पर थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर एमसीपी लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सांकरा (करहीभदर) के पास एक पीकप वाहन क्रमांक CG05 AJ 7508 में कुरता पूर्वक मवेशियों को भरी जाकर कत्ल खाना ले जा रहा है.
जिस सूचना पर थाना बालोद के उपनिरीक्षक नंदकिशोर सिन्हा के नेतृत्व में आरक्षक मनीष राजपुत, लवण सिंह राजपुत, विवके आनंदधीर, नागेश्वर साहू के द्वारा ग्राम सांकरा (क) जाकर घेराबंदी कर 05 आरोपियों व पीकप वाहन को पकड़कर चेकिंग करने पर 08 मवेशियों को कुरता पूर्वक पीकप में भरा मिला जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 579/2023 धारा 4, 6 छत्तीगढ़ कृषिक पशु परिक्षण अधिनियम 2004 एवं धारा 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण के नाम
01. डिकेश्वर साहू पिता चुन्नु लाल साहू उम्र 27 साल ग्राम ओझागहन थाना सनौद जिला बालोद।
02. सेवक राम साहू पिता भगत राम साहू उम्र 30 साल ग्राम सांकरा ( क ) थाना व जिला बालोद ।