
पेट्रोल-डीजल मद में 25 लाख की अनियमितता पर गरियाबंद कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई
रायपुर- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सरकारी धन के दुरुपयोग के गंभीर मामले में कलेक्टर श्री बी.एस. उइके ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सहायक ग्रेड-2 विजेंद्र कुमार ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने पेट्रोल-डीजल मद में लगभग 25 लाख रुपये का अनियमित भुगतान किया।
जांच में हुई अनियमितता की पुष्टि
मामले की शिकायत मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने इसकी आंतरिक जांच करवाई। जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि विजेंद्र कुमार ध्रुव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अनाधिकृत रूप से भुगतान स्वीकृत करवाया। यह कार्य वित्तीय नियमों के खिलाफ था।

कलेक्टर ने बताया इसे गंभीर लापरवाही
कलेक्टर बी.एस. उइके ने इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता करार दिया और इसे शासकीय सेवा के प्रति निष्ठा में कमी मानते हुए कार्रवाई की। उन्होंने आदेश दिया कि विजेंद्र कुमार ध्रुव को निलंबन के दौरान सीएचसी छुरा में रखा जाएगा।
कर्मचारियों के लिए चेतावनी
यह कदम साफ संकेत देता है कि छत्तीसगढ़ शासन वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा। ऐसे मामलों में तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाएगी।
