
नई दिल्ली, जुलाई 2025 — भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने 10वीं, 12वीं और ITI पास युवाओं के लिए बेहतरीन नौकरी का अवसर दिया है। बीएचईएल ने आर्टिजन ग्रेड-IV के तहत कुल 515 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 16 जुलाई 2025 से 12 अगस्त 2025 तक careers.bhel.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल 515 पदों का विवरण (Trade-wise Vacancy)
-
फिटर (Fitter) – 176 पद
-
वेल्डर (Welder) – 97 पद
-
टर्नर (Turner) – 51 पद
-
मैकेनिस्ट (Machinist) – 104 पद
-
इलेक्ट्रीशियन (Electrician) – 65 पद
-
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – 18 पद
-
फाउंड्री मैन (Foundryman) – 4 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 10वीं, 12वीं या ITI की डिग्री होनी चाहिए।

-
जनरल/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक – 60%
-
SC/ST उम्मीदवारों के लिए – 55%
आयु सीमा (Age Limit)
-
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
-
अधिकतम आयु: 32 वर्ष
-
आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी।
-
आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सैलरी और भत्ते (Salary Structure)
चयनित उम्मीदवारों को ₹29,500 से ₹65,000 मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा मेडिकल, ट्रांसपोर्ट, PF, ESI जैसे अनेक भत्ते भी मिलेंगे।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
-
जनरल/OBC/EWS: ₹1072/-
-
SC/ST/PWBD/Ex-Servicemen: ₹472/-
आवेदन कैसे करें (How to Apply Online)
-
आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in पर जाएं
-
होमपेज से Artisan Grade-IV Recruitment लिंक पर क्लिक करें
-
मांगी गई जानकारी (नाम, जन्मतिथि, ईमेल, मोबाइल आदि) भरें
-
लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें
-
डॉक्यूमेंट, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
-
आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें
-
फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी डिटेल्स चेक करें
-
फाइनल सबमिशन के बाद उसका प्रिंट या PDF सेव कर लें
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
-
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
-
ट्रेड स्किल टेस्ट / प्रैक्टिकल टेस्ट
-
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
