भोपाल: मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए विवादास्पद बयान के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार को पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह चुनाव जीतने की और प्रधानमंत्री मोदी की बात करते हुए नजर आ रहे थे. पटेरिया कार्यकर्ताओं से कहते हुए नजर आ रहे थे कि “पीएम मोदी चुनाव खत्म कर देंगे, पीएम मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देंगे.

दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है. यदि संविधान को बचाना है, तो पीएम मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो”. हालांकि बाद में राजा पटेरिया वीडियो में हत्या शब्द को हार की परिभाषा देते हुए नजर आए और कहा हत्या मतलब हार. राजा पटेरिया के इस बयान को लेकर उनकी काफी निंदा हुई थी और गिरफ्तारी की मांग की गई थी.

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके बयान की निंदा करते हुए कहा था ‘भारत जोड़ो यात्रा का ढोंग करने वालों की असलियत सामने आ रही है. माननीय मोदी जी जनता के दिलों में बसते हैं. संपूर्ण देश की आस्था और श्रद्धा के केंद्र है. मैदान में उनसे मुकाबला नहीं कर पाते कांग्रेस के लोग इसलिए कांग्रेस के एक नेता मोदी जी की हत्या की बात कर रहे हैं.

यह विद्वेष की पराकाष्ठा है. यह घृणा की अति है. कांग्रेस की असली भाव अब प्रकट हो रहे हैं. ऐसी चीजों को सहन नहीं किया जाएगा. एफआईआर की जा रही है और कानून अपना काम करेगा.’ इस मामले में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान भी आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री जी के विरुद्ध दिए गए आपत्तिजनक बयान के लिए राजा पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश एस.पी. को दे रहा हूं. वर्तमान कांग्रेस इटालियन कांग्रेस है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *