Bank Holiday: अप्रैल महीने में कई त्योहारों की वजह से देश भर के बैंक 15 दिन बंद रहेंगे. इनमें से कुछ अवकाश पूरे देश में होंगे तो वहीं कुछ अलग-अलग राज्यों और शहरों तक रहेंगे. अब आज यानी शुक्रवार (7 अप्रैल) से लेकर रविवार तक देश भर के बैंक एक लंबे वीकेंड के लिए बंद रहेंगे. बता दें कि भारत में दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता है.
7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण देश में कुछ शहरों को छोड़कर बाकी सभी जगह बैंक बंद रहेंगे. 7 अप्रैल को सिर्फ अगरतला, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर में ही बैंक खुले होंगे. वहीं 8 अप्रैल को दूसरे शनिवार और 9 अप्रैल को रविवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे. अप्रैल महीने में कई त्योहारों की वजह से देश भर के बैंक 15 दिन बंद रहेंगे. इनमें से कुछ अवकाश पूरे देश में होंगे तो वहीं कुछ अलग-अलग राज्यों और शहरों तक रहेंगे.
अब आज यानी शुक्रवार (7 अप्रैल) से लेकर रविवार तक देश भर के बैंक एक लंबे वीकेंड के लिए बंद रहेंगे. बता दें कि भारत में दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता है. 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण देश में कुछ शहरों को छोड़कर बाकी सभी जगह बैंक बंद रहेंगे. 7 अप्रैल को सिर्फ अगरतला, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर में ही बैंक खुले होंगे. वहीं 8 अप्रैल को दूसरे शनिवार और 9 अप्रैल को रविवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
ईद पर इन शहरों के बैंकों में होगी छुट्टी
आपको बता दें कि 18 अप्रैल को शब-ए-कद्र के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. वहीं 21 अप्रैल को ईद-उल-फितर के कारण अगरतला, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम के बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसी तरह 22 अप्रैल को ईद के कारण अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, गंगटोक, शिमला, आइजोल, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम आदि शहरों को छोड़कर बाकी देश भर के बैंक बंद रहेंगे.
छुट्टी के दिन ये सुविधाएं रहेंगी चालू
अप्रैल में नए कारोबारी साल की शुरुआत के कारण बैंकों में कामकाज काफी बढ़ जाता है. इस दौरान बैंक पिछले साल के काम को निपटाने में और नए अकाउंट्स को खोलने में काफी व्यस्त रहते हैं. वहीं इस बार इतनी छुट्टियों के कारण बैंकिंग से जुड़े आपके कई काम अटक सकते हैं. ऐसे में अगर आप छुट्टी के दिन बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इंटरनेट के जरिए नेटबैंकिंग सर्विस और एटीएम मशीन की मदद से लेनदेन कर सकते हैं.