Places Where Sun Does Not Set for Months: यूं तो सूर्य का उगना और शाम को ढल जाना एक सामान्य प्रक्रिया है. हम 24 घंटे में एक बार सूर्य को उगते और फिर ढलते हुए देखते हैं और ये हमारी आदत में शुमार है लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसी भी जगहें हैं, जहां सूरज महीनों तक ढलता ही नहीं है. यहां दिन-रात धूप निकली रहती है.
धरती पर तमाम ऐसी चीज़ें आपको सुनने और देखने को मिलेंगी, जो रहस्यमयी होती हैं. धरती के कुछ हिस्सों में जहां नियम के मुताबिक दिन-रात होते हैं, तो वहीं कुछ हिस्से ऐसे हैं, जहां सूरज ढलता ही नहीं है. कहीं 76 दिनों तक सूरज चमकता रहता है तो कहीं सिर्फ 51 मिनट के लिए ही सूरज ढलता है. चलिए आपको कुछ ऐसी ही दिलचस्प जगहों के बारे में बताते हैं.
इन देशों में महीनों चमकता है सूरज
नॉर्वे ऐसा देश है, जहां 76 दिनों तक लगातार सूर्य चमकता रहता है. मई के महीने से जुलाई के आखिर तक यहां सूर्यास्त नहीं होता. यहीं के स्वालबार्ड में सूर्य 10 अप्रैल को उगता है और 23 अप्रैल तक ढलता ही नहीं. इसी तरह आइसलैंड में मई से लेकर जुलाई तक सूर्य चमकता रहता है. इस देश में रात को भी झरने, खूबसूरत वादियां, ग्लेशियर और जंगल का लुत्फ उठाया जा सकता है.
2 महीने नहीं होता सूर्यास्त
कनाडा के नूनावुत शहर में भी 2 महीने तक सूर्य अस्त नहीं होता. सूर्य नहीं ढलने की वजह से यहां इतनी गर्मी रहती है कि तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, जबकि सर्दियों के दौरान पूरा एक महीना इस जगह पर अंधेरा रहता है. स्वीडन में भी कुछ ऐसा ही रहता है. यहां मई महीने के शुरुआत से अगस्त के आखिर तक आधी रात में सूरज डूब जाता है और 4 बजे के आसपास उगता है. स्वीडन में 6 महीने धूप चमकती है और लोग लंबे दिनों में गोल्फ खेलने, मछली पकड़ने और ट्रैकिंग ट्रेल्स का प्लान बनाते हैं.
51 मिनट के लिए ढलता है सूर्य
अमेरिका के अलास्का में तो आधी रात में सिर्फ 51 मिनट के लिए सूर्य ढलता है. मई की शुरुआत से लेकर जुलाई तक यहां सूर्य उगा रहता है और नवंबर की शुरुआत से 30 दिनों तक यहां सूरज नहीं उगता. इसे पोलर नाईट के नाम से भी जाना जाता है. इसी तरह फिनलैंड में 73 दिनों तक सीधी धूप निकली रहती है और फिर पूरा साल बिना सूरज के चलता है. यही वजह है कि यहां स्लीपिंग पैटर्न भी अलग होता है.