
पोलैंड में आधी रात जो कुछ हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया. रात दो बजे उड़ती हुई एक चीज आई और पूर्वी पोलैंड के एक मकई के खेत में गिरकर ब्लास्ट हो गई. गांव के लोग यह देखकर सहम गए. मौके से जली हुई मेटल और प्लास्टिक के टुकड़े मिले. विस्फोट के कारण आसपास के कुछ घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
पहले तो लगा कि शायद यूक्रेन-रूस युद्ध की वजह से कोई मिसाइल आकर गिरी होगी. लेकिन पोलैंड की सेना ने सोशल मीडिया में कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. न तो यूक्रेन से और ना ही रूस से कोई मिसाइल या ड्रोन आकर गिरा. शुरुआत में अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट शायद किसी पुराने इंजन के प्रोपेलर वाले हिस्से से हुआ होगा. हालांकि, रक्षा मंत्री व्लादिस्लाव कोसिनिएक-कामिश ने बाद में कहा कि यह वस्तु सबसे अधिक संभावना एक ड्रोन है. अभी यह जांच चल रही है कि वह सैन्य ड्रोन था या तस्करी से जुड़ा हुआ.
साइंटिस्ट हैरान क्यों
साइंटिस्ट हैरान हैं कि आखिर ये है क्या. अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि कई साइंटिस्ट इस काम में जुटे हुए हैं कि पता लगाया जा सके कि यह थी क्या. क्रैश साइट की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, हमारे पास पर्याप्त जनशक्ति है, सेना भी हमारी मदद कर रही है. मुझे उम्मीद है कि हम शाम तक यह ऑपरेशन पूरा कर पाएंगे. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि विस्फोट की जांच से संकेत मिलता है कि यह वस्तु सबसे अधिक संभावना एक सैन्य ड्रोन है. संभवतः यह विस्फोटकों से क्षतिग्रस्त हुआ.

कई बार घुसपैठ हुई
रूस की ओर से तीन साल पहले यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू करने के बाद से पोलैंड के हवाई क्षेत्र में कई बार घुसपैठ की घटनाएं हो चुकी हैं. इस तरह की घटनाएं यूरोपीय संघ और नाटो सदस्य पोलैंड में अलार्म बढ़ाती हैं और लोगों को याद दिलाती हैं कि युद्ध कितनी नजदीक है.
