
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया
एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितंबर से होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 होना है। भारतीय टीम की कमान इस बार सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। बीसीसीआई पहले ही 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर चुका है।
खिलाड़ियों को 4 सितंबर तक दुबई पहुंचने का आदेश
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को 4 सितंबर की शाम तक दुबई पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
टीम का पहला नेट प्रैक्टिस सेशन 5 सितंबर को दुबई स्थित आईसीसी एकेडमी में होगा।
लॉजिस्टिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को सीधे अपने-अपने शहरों से दुबई उड़ान भरने की सलाह दी गई है। कुछ खिलाड़ी मुंबई से रवाना होंगे, लेकिन बाकी सीधे दुबई जाएंगे।

भारत का पहला मैच कब और किससे?
भारतीय टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।
इसके बाद, सबसे बड़ा मुकाबला यानी भारत बनाम पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
भारत अपना आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अबु धाबी में खेलेगा।
भारतीय फैंस में बढ़ा रोमांच
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हर बार की तरह इस बार भी फैंस के बीच सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा। दुबई और अबु धाबी में होने वाले मैचों के टिकट बिक्री शुरू होते ही हाथों-हाथ बिकने की संभावना है।
