
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को दी गई है, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल होंगे। टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। सबसे बड़ी चर्चा उस खिलाड़ी को लेकर है जिसने अब तक सिर्फ 1 T20I मैच खेला है – हर्षित राणा।
हर्षित राणा पर बोले कप्तान सूर्या
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा के चयन का बचाव किया। उन्होंने कहा –
“हर्षित राणा ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पुणे में वह कंकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जुड़े थे और वहां भी उन्होंने अच्छा खेल दिखाया। हमें उनके स्किल पर पूरा भरोसा है और हम जानते हैं कि वह टीम के लिए उपयोगी साबित होंगे।”

क्या प्लेइंग XI में जगह बना पाएंगे हर्षित?
हालांकि, यूएई की धीमी पिचों को देखते हुए हर्षित राणा का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना मुश्किल लग रहा है।
-
जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।
-
अर्शदीप सिंह को भी प्राथमिकता दी जा सकती है।
हर्षित राणा ने अब तक अपने एकमात्र T20I मैच में सिर्फ 3 विकेट लिए हैं, ऐसे में टीम में जगह पक्की करना आसान नहीं होगा।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा मौका
सूर्यकुमार यादव ने कहा –
“पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप के बाद यह पहला बड़ा टूर्नामेंट है। यहां से हमें खुद को परखने का मौका मिलेगा। इसके बाद भी लगभग 15 टी20 मुकाबले होंगे, जो वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम हैं।”
Asia Cup 2025: भारत की पूरी टीम
-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
-
शुभमन गिल (उपकप्तान)
-
अभिषेक शर्मा
-
तिलक वर्मा
-
हार्दिक पंड्या
-
शिवम दुबे
-
अक्षर पटेल
-
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
-
जसप्रीत बुमराह
-
अर्शदीप सिंह
-
वरुण चक्रवर्ती
-
कुलदीप यादव
-
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
-
हर्षित राणा
-
रिंकू सिंह
