दुबई। एशिया कप 2025 की मेजबानी इस बार यूएई कर रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, जिसमें कुल 8 टीमें भाग लेंगी। भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ जगह मिली है। टीम इंडिया की कमान इस बार सूर्यकुमार यादव संभालेंगे।

रिजर्व प्लेयर्स को लेकर बड़ा फैसला

बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड के साथ ही कुछ रिजर्व खिलाड़ियों का भी ऐलान किया था। इनमें यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल शामिल थे।

लेकिन बीसीसीआई ने अब इन रिजर्व खिलाड़ियों को मुख्य टीम के साथ दुबई ना भेजने का फैसला किया है।

क्यों नहीं जाएंगे रिजर्व खिलाड़ी दुबई?

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीम मैनेजमेंट कम स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ सफर करना चाहता है। ऐसे में स्टैंडबाय प्लेयर्स को भारत में ही रोका जाएगा। यदि किसी खिलाड़ी को चोट या रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ी तो तभी उन्हें तुरंत दुबई भेजा जाएगा

टीम इंडिया 4 सितंबर को पहुंचेगी दुबई

बीसीसीआई ने आदेश दिया है कि भारतीय खिलाड़ी 4 सितंबर तक दुबई पहुंच जाएं। इसके बाद 5 सितंबर को आईसीसी एकेडमी में पहला नेट सेशन होगा। टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ और बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट फैंस की निगाहें

क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है। रिजर्व खिलाड़ियों का दुबई ना जाना फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *