नई दिल्ली/भिलाई (newst 20) । पिछले लगभग 4 महीनो से चल रही आंख मिचोली के बाद आखिरकार रात लगभग 9:15 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार कर लिया। इसके पहले शाम लगभग 7:00 बजे ED के आधा दर्जन से ज्यादा ऑफिसर मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे वहां पर उन्होंने उनके घर की तलाशी की । इस दौरान वहां पर सिर्फ 70 हज़ार रुपए नगद मिले , इसके अलावा कोई अन्य दस्तावेज या कुछ और नहीं मिला है । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मोबाइल को भी ED के अधिकारी ले गए हैं। लगभग 11:00 बजे ED की टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके निवास से लेकर ED दफ्तर के लिए रवाना हो गई , जहां पर उन्हें ई डी के लॉकअप में रखा जाएगा। ED का लॉक अप उनके दफ्तर के निचले हिस्से में बनाया गया है। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता जिसमें सौरभ भारद्वाज,आतिशी समस्त मंत्रिमंडल एवं विधायक तथा अन्य कई लोग वहाँ पहुँच गए। उनके अलावा कांग्रेस के भी कई बड़े नेता उनके घर के पास पहुंचे थे। सब ने एक स्वर में इस कार्यवाई का विरोध करते हुए निंदा की है। कल 22 मार्च को PMLA कोर्ट में उनकी पेशी होगी, वहीं केजरीवाल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की जा सकती है। रात मे ही हुआ मेडिकल चेक अप गिरफ्तारी के बाद ई डी दफ्तर में ही रात को मेडिकल चेक अप कराया गया। लेकिन खबर है कि उनसे रात में किसी किस्म की पूछताछ नहीं होगी। केजरीवाल मुख्यमंत्री बने रहेंगे..आतिशी आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने स्पष्ट कहा है कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री इस्तीफा नही देंगे और मुख्यमंत्री बने रहेंगे। शराब घोटाले में कसा ED ने शिकंजा आपको बता दें कि शराब घोटाले के मामले में ED पहले 9 समंस जारी कर चुकी है। 5 दिन पहले के कविता की गिरफ्तारी के बाद घटनाक्रम में जिस तरह के बदलाव आ रहे थे उससे यह महसूस हो रहा था कि ED किसी भी समय अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हैं और आखिरकार आज वैसा ही हुआ। हेमंत सोरेन के बाद केजरीवाल दूसरे मुख्यमंत्री ED के शिकंजे में… लगभग 2 महीने के अंतराल में हेमंत सोरेन के बाद अरविंद केजरीवाल दूसरे मुख्यमंत्री हैं जिन्हें ED ने अपना शिकार बनाया है।