UPSIFS Lucknow Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने का अच्छा मौका है. उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस, लखनऊ में वैकेंसी निकली है. यहां टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन मांगे हैं और अब तो आवेदन प्रक्रिया जल्द ही बंद भी होने जा रही है. यूपीएसआईएफएस की ओर से प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsifsrec.samarth.edu.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं.

फॉर्म भरने की लास्ट डेट

यूपीएसआईएफएस में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मई 2024 निर्धारित की गई है.

जरूरी योग्यता

प्रोफेसर पद – 60 फीसदी के साथ मास्टर्स और संबंधित विषयों में पीएचडी डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा 10 साल का एक्सपीरियंस भी मांगा है.
एसोसिएट प्रोफेसर – मास्टर डिग्री और संबंधित विषयों में पीएचडी के साथ 8 साल का अनुभव
असिस्टेंट प्रोफेसर – मास्टर डिग्री के साथ संबंधित विषयों में पीएचडी किया होना चाहिए.
असिस्टेंट रजिस्ट्रार – आवेदकों की आयु 21 से 40 के बीच होनी चाहिए. जरूरी योग्यता के तौर पर 55 फीसदी के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
साइंटिस्ट ऑफिसर – फिजिक्स/केमिकल साइंस/बायोलॉजी/कंप्यूटर में एमएससी, एमटेक, एमसीए डिग्री होनी चाहिए. इन पदों के लिए आवेदकों की आयु सीमा 21 से 40 साल होनी चाहिए.
असिस्टेंट लाइब्रेरियन – 55 फीसदी के साथ लाइब्रेरी साइंस या कम्यूनिकेशन साइंस या प्रलेखन विज्ञान में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान के तहत यूपीएसआईएफएस लखनऊ में टीचिंग और नॉन टीचिंग के कुल 60 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
प्रोफेसर- 3 पद
एसोसिएट प्रोफेसर- 6 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर- 23 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 4 पद
साइंटिस्ट ऑफिसर- 5 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरियन- 1 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 6 पद
रजिस्ट्रार- 1 पद
डिप्टी रजिस्ट्रार- 5 पद
असिस्टेंट काउंसलर- 6 पद

आवेदन शुल्क 

इन पदों के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 2,500 रुपये देना होगा. जबकि, एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2,000 रुपये अदा करना होगा.

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsifsrec.samarth.edu.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध ‘रिक्रूटमेंट/करियर’ सेक्शन क्लिक करें.
अब ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें.
इसके बाद सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें.
आगे की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *