गौठान संचालन हेतु इच्छुक संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित...

कोण्डागांव – पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग द्वारा गौठान संचालन के लिए इच्छुक संस्थाओं से अभिरुचि पत्र (EOI) आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक संस्थाओं को निर्धारित प्रपत्र–7 में आवेदन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 दोपहर 3 बजे तक तय की गई है। आवेदन कार्यालय उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, पशु चिकित्सालय परिसर डी.एन.के. रोड कोंडागांव में जमा किए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि गौठान में निराश्रित, घुमंतु गौवंशीय पशुओं को कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 (संशोधित 2011) एवं छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण नियम 2014 के अंतर्गत जप्त किए गए पशुओं की व्यवस्था की जाएगी। गौठान स्थापना का उद्देश्य क्रियान्वयन नियंत्रण, अनुश्रवण, अनुशीलन एवं संचालन सुनिश्चित करना है।

पात्र संस्थाओं को संचालन हेतु मानव संसाधन, वित्त पोषण एवं शर्तों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। अभिरुचि पत्र कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। विस्तृत जानकारी जनसंपर्क विभाग की वेबसाइटwww.jansampark.cg.gov.inपर भी उपलब्ध है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *